आईजीएनसीए अध्यक्ष राम बहादुर राय ने की सीएम धामी से मुलाकात, उत्तराखण्ड की कला-संस्कृति के सौंदर्य को देने पर जोर

ख़बर शेयर करे -

नई दिल्ल – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (IGNCA) के अध्यक्ष एवं देश के वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत, लोक कला, परंपराओं तथा राज्य की पहचान से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री धामी ने श्री राय का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड केवल प्राकृतिक सौंदर्य का प्रदेश ही नहीं, बल्कि अपनी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर, लोक कलाओं, लोकगीतों, पारंपरिक ज्ञान और देवी-देवता संस्कृति के लिए पूरे देश-दुनिया में विशिष्ट पहचान रखता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार स्थानीय कला और संस्कृति को संरक्षित करने, दस्तावेज़ित करने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए लगातार योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है।

सीएम धामी ने आशा व्यक्त की कि आईजीएनसीए के सहयोग से उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और इसके राष्ट्रीय-वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की अनोखी लोककलाएँ—जैसे अपारंपरिक संगीत, नृत्य शैलियाँ, लोककथाएँ और पारंपरिक हस्तशिल्प—देश की सांस्कृतिक धारा को समृद्ध करती हैं। इनका व्यापक मंचों पर प्रदर्शन और प्रोत्साहन बेहद आवश्यक है।

श्री राम बहादुर राय ने भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि उत्तराखण्ड की विरासत देश की सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आईजीएनसीए और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से उत्तराखण्ड की संस्कृति को नए अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेंगे।

इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात को दोनों पक्षों ने उत्तराखण्ड की कला-संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

See also  पहाड़ो मे सुबह शाम हो रही कड़ाके की ठंड,दोपहर मे खिल रही धूप,जाने अगले चार दिन का मौसम........

ख़बर शेयर करे -