पंजाब बाढ़ प्रभावितों और प्रकृति आपदा में जान गवाने वाले को श्रद्धांजलि देने के साईकिल यात्रा से रुद्रपुर लौटे सतपाल सिंह खालसा

ख़बर शेयर करे -

किसान आंदोलन के दौरान भी रुद्रपुर से पैदल यात्रा पर गए थे सतपाल

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) बीते महीनों में पंजाब में आई प्रकृति आपदा से प्रभावित पंजाब परिवारों और इस आपदा में जान गवाने वाले लोगों के लिए साइकिल यात्रा पर गए समाजसेवी सतपाल सिंह खालसा ठुकराल आज रुद्रपुर वापस लौट आए, सतपाल सिंह खालसा ठुकराल ने अपने साइकिल यात्रा को गुरु द्वार श्री गुरु नानक सभा गोल मार्केट में अंतिम रूप दिया।

जहां संगत ने उनका जोरदार स्वागत किया, सतपाल सिंह खालसा ठुकराल ने इससे पहले भी किसान आंदोलन के दौरान रुद्रपुर से दिल्ली तक पैदल यात्रा कर आंदोलन कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया था,उस दौरान उन्होंने पैदल यात्रा कर किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए इस आंदोलन में शहीद हुए किसानों को अपनी श्रद्धांजलि दी थी।

साईकिल यात्रा से लौटने के बाद सतपाल सिंह खालसा ठुकराल ने गुरू द्वार श्री गुरु नानक सभा गोल मार्केट में मथा ठेका और पंजाब बाढ़ प्रभावितों की खुशहाली की अरदास की , इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बीते माह में पंजाब में आई प्रकृति आपदा से पंजाब में आई प्रकृति आपदा से जहां एक तरफ पंजाब में भयावह माहौल पैदा हो गया था।

वहीं इस आपदा में बहुत से लोगों ने अपनी जान गवा दी, सतपाल ने कहा कि पंजाब में आई प्रकृति आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए पूरे देश के सर्व समाज ने अपने स्तर से स्थिति को सुधारने के मकसद से राहत कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, लेकिन ईश्वर की इच्छा के आगे सभी नस्मतक थे इसके बाद भी पंजाब आपदा से प्रभावित परिवारों को बड़े पैमाने पर राहत पहुंचाई गई और धीरे धीरे हालत काबू में आए।

See also  लड़कियों के अश्लील विडियो बनाकर ब्लैक मेल करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि इसी मकसद से उन्होंने पंजाब में बाढ़ प्रभावितों परिवारों की खुशहाली और बाढ़ में जान गवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के मकसद से इस साईकिल यात्रा का संकल्प लिया था और उन्होंने देश भर के गुरुद्वारों में अरदास कर पंजाब की खुशहाली और मृतकों को श्रद्धांजलि दी, उन्होंने बताया कि वे फिरोजपुर से साईकिल यात्रा पर निकले और अलग-अलग राज्यों के प्रसिद्ध गुरुद्वारों में अरदास की जिसके बाद वो रुद्रपुर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा गोल मार्केट में वापस लौटें और गुरुद्वारे में मथा टेका।

इस दौरान वहां मौजूद संगत ने उनका जोरदार स्वागत किया, इस दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी सुरेश कुमार भारती, जिला उपाध्यक्ष ऊधम सिंह नगर भीम आर्मी देवेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने भी सतपाल सिंह खालसा ठुकराल का फूल मालाओं से स्वागत किया।

इस दौरान सुरेश चंद गौतम,विवेक जाटव, गुरमीत सिंह पन्नू, राहुल सागर, एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद,महेश सागर, राकेश राठौर, जितेन्द्र कुमार,जीतू सागर विजय सागर कुमाऊं मंडल अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी लेखराज गौतम सहित अन्य लोग मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -