“केंद्र की योजनाओं की समीक्षा में सांसद अजय भट्ट ने दिशा समिति की बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश”

ख़बर शेयर करे -

विभिन्न योजनाओं में गति लाने के निर्देश दिए अधिकारियों से कहा जन विकास सरकार की अहम प्राथमिकता

रूद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) सांसद अजय भट्ट ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की गहनता से समीक्षा करते हुए कहा कि दिशा की बैठक की मॉनिट्रिंग प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वयं की जाती है इसलिए केन्द्र सरकार की योजना कार्याे को गम्भीरता से लेते हुए कार्याे को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें।

उन्होने कहा कि सभी अधिकारी पूरी तैयरियों के साथ बैठक में प्रतिभाग करें व आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारें ताकि जनता को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके। उन्होने बैठक में परियोजना प्रबन्धक ब्रिडकुल के अनुपस्थित होने पर मुख्य विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये।

सांसद जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो योजना कार्यों में सड़के खोदी गई हैं उन्हे प्राथमिकता से ठीक कराना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होने सभी को पेयजल सयोंजन करने के भी निर्देश दिये। उन्होने गदरपुर विकास खण्ड के बुक्सौरा क्षेत्र में लीकेज पानी की टंकी को ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होने नगर पंचायत कौशल्यापुरी में पेयजल योजना की डीपीआर बनाने के निर्देश पेयजल निगम को दिये।

अधीक्षण अभियंता पेयजल ने बताया कि नगर पंचायत कौशल्यापुरी पेयजल योजना की डीपीआर अमृत योजना के अन्तर्गत बनाकर भेजी गयी है, जो स्वीकृत भी हो गई है। उन्होने बताया कि सात अन्य निकाय भी योजना के अन्तर्गत स्वीकृत है, जिनकी विस्तृत डीपीआर आगामी माह दिसम्बर तक भेज दी जायेगी। सांसद अजय भट्ट ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम ई एस आई सी चिकित्सालय की समीक्षा करते हुए विस्तृत जानकारी मांगी जिस पर चिकित्सा अधीक्षक ई एस आई सी ने बताया कि चिकित्सालय 2 लाख 16 हजार ई एस आई सी कार्ड धारकों के लगभग 8 लाख लोगों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करता है।

See also  उत्तराखंड_ इन सात ज़िलों के 53 स्कूलों में बच्चो को दिया जा रहा ख़राब गुणवत्ता का भोजन - जांच में हुआ खुलासा

चिकित्सालय में 26 जरनल चिकित्सक तैनात हैं जबकि 24 पदों के साक्षेप 23 चिकित्सक तैनात हैं जबकि 24 विशेषज्ञ चिकित्सक पदों के सापेक्ष में मात्र 3 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात हैं इसी तरह 75 नर्सिंग स्टाफ तैनात हैं, सांसद अजय भट्ट ने चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा के उपकरणों एवं मरीजों के उपचार व सुविधाओं की भी विस्तृत जानकारी ली, उन्होंने कहा कि जिन मरीजों का उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों के न होने कारण नहीं हो पा रहा है।

उन्हें अन्य चिकित्सालयों में रेफर करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने चिकित्सालय हेतु चिकित्साको अन्य स्टाफ व उपकरणों की आवश्यकता है उसका प्रस्ताव बना कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि भारत सरकार स्तर पर वार्ता कर मांग की जा सके, सांसद ने रुद्रपुर में स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय को संचालित करने के निर्देश दिए जिस पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि केंद्र विघालय के संचालन हेतु 15 कक्ष की आवश्यकता है जिस हेतु समाज कल्याण विभाग के पुराने छात्रावास को चिन्हित किया गया है।

उक्त छात्रावास का मरम्मत कार्य जिला विकास प्राधिकरण के माध्यम से कराया जा चुका है जिसमें 2026-27 का शिक्षण सत्र प्रारंभ किया जाएगा सांसद अजय भट्ट ने रुद्रपुर बाईपास का निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य की गुणवत्ता व समयबद्धता पर प्रशंसा व्यक्त करते सभी को बधाई दी , उन्होंने एन एच आई बाजपुर,आई जी एल के पास व गदरपुर में सर्विस मार्ग को बनाने व चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए, सांसद ने खेल विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि काशीपुर स्टेडियम पुननिर्माण अतिआवश्यक है इसके लिए शीघ्र डीपीआर तैयार कर शासन को भेजना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने पेयजल निर्माण निगम खेल ईकाई खंड का एक कैम्प कार्यालय जनपद में खोलने हेतु खेल सचिव से वार्ता की उन्होंने खेल अधिकारी को बाक्सिग कराटे ताइक्वांडो किट भी खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए उन्होंने रेल अधिकारियोंको को छत्रपुर अण्डरपास निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए, सांसद ने ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर शाक्तिगढ काशीपुर आदि क्षेत्रों में पुराने टेडे टूटे विधुत पोलो को बदलने व झूलते तारों को दुरुस्त करने के निर्देश विधुत विभाग को के अधिकारियों को दिए।

See also  यहाँ घर मे चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने दो महिला सहित तीन को किया गिरफ्तार.....

इंडियन ऑयल अड़ानी गैस पाइपलाइन की समीक्षा करते हुए गैस संयोजनों की विस्तृत जानकारी ली उन्होंने शिमला पिस्तौर छिनकी पडेरी सहित जनपद की सभी सड़कों को गढ्ढा मुक्त व मरम्मत करने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने कहा कि गढ्ढा मुक्त सड़क सरकार की प्राथमिकता है इसलिए सड़क महकमे अधिकारी तत्काल सभी सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी।

भट्ट ने लेवडा नदी से बाजपुर में जल भराव बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कार्य कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिए जिस पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि लेवडा नदी में बाढ़ नियंत्रण कार्य हेतु प्रथम फेज में 9 करोड़ द्वितीय फेज में 12 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है भट्ट ने ऊधम सिंह नगर केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत फारेर्सिक विश्वविद्यालय भवन की जानकारी लेने पर जिलाधिकारी ने बताया कि फारेर्सिक विश्वविद्यालय भवन निर्माण किच्छा में भूमि चिन्हित कर ली गई है, समीक्षा के दौरान उन्होंने निराश्रित गोवंशीय पशुओं के आश्रय हेतु गौशालाओं की समीक्षा की जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 6 गौशालाओं स्वीकृत हो गए हैं व डीपीआर शासन को प्रेषित की गई है तथा रुद्रपुर नगर निगम द्वारा गौशाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा जिलाधिकारी ने बताया कि रुद्रपुर काशीपुर खटीमा सितारगंज शहर के ड्रेनेज प्लान डीपीआर भी शासन को भेजे गए हैं साथ ही उन्होंने बताया प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के अंतर्गत 10998 के सापेक्ष शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है।

See also  नैनीताल के ऐतिहासिक ग्राउंड पर सशस्त्र पुलिस बल की गणतंत्र दिवस रैतिक परेड-देखें तस्वीरें,वीडियो

शीघ्र ही आवासों का आवंटन किया जाएगा सांसद अजय भट्ट ने संजय वन सौन्दर्य करण मनरेगा एन आर एल एम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रधानमंत्री सड़क योजना प्रधानमंत्री आवास योजना रा. कृषि योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान सम्मान निधि रुद्रपुर सर्किट हाउस, मेडिकल कॉलेज, किच्छा एम्स किच्छा बस स्टैंड, अमृत योजना एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,रा.क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम,पीएम पोषक योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान जन-मन योजना आदि की भी समीक्षा की जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी अधिकारियों को बैठक में सांसद द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के भी निर्देश दिए, बैठक में रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा,

मेयर विकास शर्मा दीपक बाली दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता मंजीत सिंह,ब्लाक प्रमुख रीना गौतम ज्योति ग्रोवर, अनूप कौर, चेयरमैन नगर पालिका गदरपुर मनोज गुम्बर, दिशा के सदस्य सतीश चुघ मनोज कुमार, राजेश कुमार, अमित नारंग सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी,

प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चन्द्र तिवारी, परियोजना निदेशक डी आर डी हिमांशु जोशी, सीएमओ डॉ के के अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक ई एस आई सी डा प्रवीण वर्मा , नगर आयुक्त श्रीमती शिप्रा जोशी पांडे, महाप्रबंधक निर्मला बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत, अधीक्षण अभियंता विद्युत डीके जोशी, पेयजल मृदुला सिंह, लोनिवि अनिल पांगती,डीडी एम ओ उमाशंकर नेगी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


ख़बर शेयर करे -