मुख्यमंत्री धामी ने मैक्स अस्पताल में गोविंद दिगारी के पिता का हाल जाना, बेहतर उपचार के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून पहुँचे, जहाँ उन्होंने उपचाराधीन लोकगायक गोविंद दिगारी के पिता हिम्मत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बीते कुछ दिनों से स्वास्थ्य समस्याओं के चलते हिम्मत सिंह अस्पताल में भर्ती हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉक्टरों की टीम से चल रहे उपचार, मेडिकल रिपोर्ट और वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि मरीज को किसी भी प्रकार की चिकित्सा सुविधा में कमी न आने पाए और सर्वोत्तम देखभाल सुनिश्चित की जाए।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की लोकसंस्कृति और कला को नया आयाम देने वाले कलाकारों तथा उनके परिजनों के प्रति सरकार संवेदनशील है और हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकगायक गोविंद दिगारी और परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और हिम्मत सिंह के जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएँ भी दीं।


ख़बर शेयर करे -
See also  देहरादून_संस्कृत भाषा को उत्तराखंड मे रोजगार से जोड़ने की महत्वपूर्ण पहल - पढ़े बड़ी ख़बर