एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने रुद्रपुर पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण, अनुशासन-फिटनेस पर दिए सख्त निर्देश

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (संवाददाता एम सलीम खान) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने पुलिस लाइन रुद्रपुर में आयोजित साप्ताहिक परेड का बारीकी से निरीक्षण किया। एसएसपी मिश्रा ने परेड ग्राउंड पर पहुंचकर पुलिस जवानों की अनुशासन, फिटनेस, प्रशिक्षण स्तर और टर्न-आउट की विस्तृत समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जवानों को न केवल अनुशासन की महत्ता समझाई बल्कि स्वयं पुलिस बल के साथ दौड़ लगाकर उन्हें फिटनेस के प्रति प्रेरित भी किया। उनकी उपस्थिति से जवानों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

एसएसपी मिश्रा ने परेड के दौरान निर्धारित वर्दी, ड्रेस टर्न-आउट और व्यवहारिक अनुशासन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुलिसबल की छवि जनता में अनुशासन और फिटनेस से ही मजबूत होती है, इसलिए प्रत्येक जवान इन मानकों का पालन सुनिश्चित करे।

परेड के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्वार्टर गार्ड, बैरक, परिवहन शाखा, शस्त्रागार, कार्यालय अभिलेख और फैमिली क्वार्टर की स्थिति की जांच की। उन्होंने परिसर में साफ-सफाई, मरम्मत कार्य, प्रकाश व्यवस्था और अभिलेखों की व्यवस्थित देखरेख हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन का बेहतर रखरखाव जवानों के मनोबल और कार्यक्षमता को बढ़ाता है, इसलिए सभी जिम्मेदार इकाइयाँ इस दिशा में संवेदनशील होकर कार्य करें।

एसएसपी मिश्रा के निरीक्षण और निर्देशों से पुलिस लाइन में अनुशासन, फिटनेस तथा व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_कैम्प कार्यालय में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई कर मौके पर किया शिकायतों का समाधान