
रुद्रपुर – (एम सलीम खान, संवाददाता) नगर के समग्र विकास को गति देने के संकल्प के साथ महापौर विकास शर्मा ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न वार्डों में ताबड़तोड़ शिलान्यास कर करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। जगह-जगह स्थानीय लोगों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया और “विकास शर्मा जिंदाबाद” तथा “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद” के नारों से माहौल गुंजायमान हो उठा।
कई वार्डों में शुरू हुए निर्माण कार्य
महापौर ने विकास यात्रा को आगे बढ़ाते हुए—
वार्ड 40: पार्षद वीनू सिंह के साथ सिडकुल मटकोट फार्म स्थित शिव मंदिर परिसर में छठ पूजा घाट निर्माण का शिलान्यास।
वार्ड 11 खेड़ा: पार्षद नीतू राय के साथ दुर्गा मंदिर के निकट क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण का शिलान्यास।
वार्ड 23 रम्पुरा: पार्षद अंजलि कोली के साथ सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ।
वार्ड 21 रम्पुरा: पार्षद गिरीश पाल की उपस्थिति में सलीम डिपो से अनिल कोली के घर तक नाली व पुलिया निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर आरंभ।
वार्ड 26 मॉडल कॉलोनी: पार्षद शन्नो के साथ सीसी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराया।
“विकास अब कागज़ों पर नहीं, जमीन पर दिख रहा है” — महापौर
महापौर विकास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में शहर में तेज गति से विकास कार्य हो रहे हैं।
उन्होंने कहा—
“महज आठ महीनों में अनेक कार्य पूरे हुए हैं जो वर्षों से लंबित थे।”
“नगर निगम अब केवल सड़क, नाली और सफाई तक सीमित नहीं है। अब समाज कल्याण, श्रम कार्ड, आधार कार्ड सहित कई जनकल्याणकारी सेवाओं को निगम से जोड़ा जा चुका है।”
“सिंह कॉलोनी में पहला आयुष्मान आरोग्य केंद्र शुरू हो गया है। शहर में ऐसे सात और निःशुल्क स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की तैयारी चल रही है, जिससे आम जनता को घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।”
“लापरवाही बर्दाश्त नहीं, जीरो टॉलरेंस पर काम”
महापौर ने स्पष्ट कहा कि—
“नगर निगम में जीरो टॉलरेंस की नीति पर पारदर्शिता से काम हो रहा है।”
“किसी भी निर्माण कार्य में लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने बताया कि पिछली बोर्ड मीटिंग में लिए गए अधिकांश निर्णयों को धरातल पर उतारा जा चुका है। तीसरी बोर्ड बैठक में स्वीकृत 70 से अधिक कार्यों को भी पूरा करने के लिए तैयारी जारी है। कई बड़े प्रोजेक्ट पूरे शहर की तस्वीर बदल देंगे।
“शहर को स्मार्ट सिटी बनाना प्राथमिकता”
महापौर ने कहा—
“शहर को स्मार्ट सिटी बनाना मेरी प्राथमिकता है। रोजाना मॉर्निंग वॉक के बाद मैं शहर के अलग-अलग इलाकों का निरीक्षण कर समस्याओं को मौके पर देख रहा हूँ।”
“शहर में अब जनहितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।”
कार्यक्रम में मौजूद रहे
इन कार्यक्रमों के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, मंडल मंत्री श्रीमती ममता जीना, मंडल कोषाध्यक्ष ललित गोयल, भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री स्वाति शर्मा, पार्षद संघ अध्यक्ष राजेश जग्गा, पार्षद पवन राणा, पार्षद एम.पी. मौर्य, पार्षद प्रतिनिधि राजू कोली, संतोष गुप्ता, पार्षद गिरीश पाल,
पूर्व वाइस चेयरमैन नाथूलाल गुप्ता, पूर्व सभासद हरपाल सिंह, कमल श्रीवास्तव, भाजपा नेता राज कोली, नामित पार्षद राजकुमार कोही, अजय पाल, राकेश दिवाकर, सलीम, रमेश गुप्ता, रवि गुप्ता, विजेंद्र सागर, जितेंद्र मौर्य, मोहित, रोहित पाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा क्षेत्र की कई वरिष्ठ महिलाएँ — भूरी देवी, चंद्रकली देवी, बिटोला देवी, माया देवी, कांति कोली, लक्ष्मी देवी, निंदा देवी, शिव देवी, सुमित्रा देवी, सुनीता देवी, गायत्री देवी, पूनम देवी — भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।


