हल्द्वानी_बनभूलपुरा पुलिस ने 03 नशे के तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में चरस बरामद

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल/हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) नैनीताल पुलिस ने जिले में बढ़ रहे नशे के अवैध कारोबार पर निर्णायक प्रहार करते हुए बनभूलपुरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष सुशील जोशी द्वारा गठित टीम के नेतृत्व में गुरुवार देर शाम एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान पुलिस टीम ला० नं० 18, इरशाद नेता के घर के पास, वार्ड नं॰ 25, बनभूलपुरा में संदिग्ध गतिविधि देख कर तीन व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में चरस बरामद हुई।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान सतीश चन्द्र आर्या (निवासी ग्राम भुमका, थाना खनस्यू, नैनीताल—बरामदगी 431 ग्राम चरस), ललित मोहन आर्या (निवासी ग्राम भुमका, थाना खनस्यू, नैनीताल—बरामदगी 450 ग्राम चरस) और मो० इदरीश (निवासी वार्ड नं॰ 25, बनभूलपुरा—बरामदगी 400 ग्राम चरस) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार कुल 1 किलो 281 ग्राम चरस की बरामदगी की गई है, जिसे क्षेत्र में नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क का हिस्सा माना जा रहा है। तीनों आरोपियों से पूछताछ में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि चरस कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई की जानी थी।

साथ ही, पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की भी विस्तृत जांच कर रही है। पूरे मामले में थाना बनभूलपुरा में धारा 8/20 NDPS एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस सफल कार्रवाई में पुलिस टीम के उ०नि० मनोज यादव, उ०नि० बबीता मेहरा, हे०कानि० गुरमेज सिंह, कानि० दिलशाद अहमद, कानि० मो० अतहर, कानि० मो० यासीन और कानि० शिवम कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

See also  यहाँ किशोरी से दुष्कर्म के मामले में एक महिला समेत चार लोग गिरफ्तार

पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार और अधिक कड़े तरीके से जारी रहेगा ताकि युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके और क्षेत्र में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।


ख़बर शेयर करे -