हल्द्वानी_बनभूलपुरा पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर दबोचा, 70 पाउच मसालेदार शराब बरामद

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बनभूलपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल एवं सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 22 नवंबर 2025 को क्षेत्र में चल रही सघन चेकिंग के दौरान शंकर पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता, निवासी आंवला चौकी गेट, को 70 पाउच टेट्रा पैक अवैध मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार आरोपी शराब की तस्करी कर क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में था। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या 264/2025, धारा 60 Ex Act के तहत केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल मोहम्मद यासीन और कांस्टेबल दिलशाद अहमद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


ख़बर शेयर करे -
See also  सांसद अजय भट्ट की मौजूदगी में कांग्रेसियों सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने थामा भाजपा का दामन