
कोटद्वार – उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक हादसे की सूचना सामने आई है। जानकारी के अनुसार रेत, बजरी और सीमेंट से लदा एक डंपर कोटद्वार से संगलाकोटी की ओर जा रहा था।
रास्ते में कोटद्वार–दुगड्डा हाईवे पर आमसौड़ के करीब वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
दुगड्डा चौकी इंचार्ज किशन दत्त शर्मा ने बताया कि शनिवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे यूके 14 सीए 3453 नंबर का डंपर कोटद्वार से रवाना हुआ था। वाहन में चालक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था। रातभर इंतजार के बाद भी जब डंपर संगलाकोटी नहीं पहुंचा तो मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और तलाशी अभियान चलाया। तलाश के दौरान डंपर हाईवे से नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ मिला।
इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर चालक के शव को बाहर निकाला। मृत चालक की पहचान धीरेन्द्र उर्फ धीरू, पुत्र नरेन्द्र रावत, निवासी ग्राम भिंगवाड़, कोटद्वार के रूप में हुई है।
पुलिस ने आवश्यक पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे की पुष्टि के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।


