
हल्द्वानी – हल्द्वानी तहसील परिसर में सोमवार को दस्तावेज़ लेखकों और स्टांप विक्रेताओं ने तहसील प्रशासन के विरुद्ध ज़ोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कुछ सरकारी कर्मचारी उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं और काम के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं।
यूनियन अध्यक्ष योगेश पांडे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि—
> “तहसील के कुछ कर्मचारी दस्तावेज़ लेखकों से 600 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की घूस की मांग करते हैं। कई बार यह पैसे तहसीलदार और एसडीएम के नाम पर भी मांगे जाते हैं।”
प्रदर्शन के दौरान स्टांप विक्रेताओं और लेखकों ने नारेबाज़ी की —
“घूसखोर अफसरों को बर्खास्त करो!”
“भ्रष्टाचार बंद करो, ईमानदारी लागू करो!”
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि जल्द ही इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
यूनियन अध्यक्ष योगेश पांडे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मामले में संज्ञान लेकर दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने यह भी कहा कि तहसील में कार्यरत आम नागरिकों और दस्तावेज़ लेखकों को अपने ही वैध कार्यों के लिए अवैध धनराशि चुकानी पड़ रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और भ्रष्टाचार की चरम स्थिति को दर्शाता है।


