
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तराखंड पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है, ऊधम सिंह नगर जनपद में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर पुलिस वृहद अभियान चलाया,इस दौरान हर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई और काली फिल्म चढ़ें वाहनों पर काली फिल्म को हटाया गया।
रुद्रपुर के सीओ सिटी प्रशांत कुमार की अगुवाई में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान डांग स्क्वाड टीम सहित आला पुलिस अधिकारियों ने उत्तराखंड आने वाले वाहनों की चेकिंग की।
इसी दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता को चेक किया तो उस वाहन में तेज आवाज करने वाले दो हूटर पाए गए जिसके बाद उक्त वाहन को सीज कर दिया गया गौरतलब है कि दिल्ली बम ब्लास्ट के ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए, जिसके बाद रुद्रपुर कोतवाली,
कैंप पुलिस सहित भारी पुलिस बल ने सघन चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों भी तैनात किया गया था।
पुलिस ने बाहर से आने वाले वाहनों को कड़ी निगरानी रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से इस वाहनों की जांच पड़ताल की सीमाओं पर चलाया जा रहा यह सघन चेकिंग अभियान उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से चलाया जा रहा है, इसके अलावा नैनीताल पुलिस भी सतर्क हो गई है और नैनीताल बार्डर पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।


