हल्द्वानी_बनभूलपुरा पुलिस ने 918 ग्राम चरस व स्कूटी समेत युवक को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – नैनीताल जनपद में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में एसओजी व बनभूलपुरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। दिनांक 25 नवंबर 2025 को शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के लिए की जा रही चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने योगेश सिंह बोरा (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम सुनकोट,

थाना मुक्तेश्वर को संदेह के आधार पर रोका। तलाशी में उसके कब्जे से 918 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई, जिसे वह स्कूटी संख्या UK04 AR 6927 से परिवहन कर रहा था। पुलिस ने मौके पर ही स्कूटी को सीज कर दिया।

अभियुक्त के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में NDPS Act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

1. उपनिरीक्षक जगवीर सिंह

2. कांस्टेबल दिलशाद अहमद

3. कांस्टेबल सुनील कुमार

4. कांस्टेबल भूपेंद्र ज्येष्ठा (SOG)

5. कांस्टेबल अरुण राठौड़ (SOG)


ख़बर शेयर करे -
See also  सीओ सिटी आईपीएस निहारिका तोमर ने ली अपराध समीक्षा बैठक दिए जरुरी दिशा-निर्देश