
हल्द्वानी – गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं जयंती के अवसर पर सरकारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के डॉक्टरों, पीजी और यूजी छात्रों ने गुरुनानकपुरा गुरुद्वारे, थांडी सड़क, हल्द्वानी में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस आयोजन के पीछे ‘एनएमओ जीएमसी हल्द्वानी यूनिट’, ‘कर्मनिष्ठ सनातन’ और ‘सनातन एड इंडिया’ का हाथ था।
इस शिविर में डॉक्टरों और छात्रों ने समाज के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए समर्पित सेवा प्रदर्शित की। मरीजों की जांच हाई-टेक उपकरणों से की गई, जिसमें हीमोग्लोबिन और रक्त शर्करा की जांच शामिल थी। साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवाएं भी वितरित की गईं।
शाम 4 बजे तक, टीम ने लगभग 254 मरीजों की जांच की। इस आयोजन के दौरान लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए डॉक्टरों और छात्रों की टीम ने कड़ी मेहनत की।
आयोजक समिति
इस आयोजन को सफल बनाने में डॉक्टरों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. भारत भूषण गर्ग, डॉ. परमजीत सिंह, डॉ. हरि शंकर पांडे (एनएमओ अध्यक्ष), डॉ. कुणाल शर्मा, डॉ. विवेक कुमार यादव (आरडीए अध्यक्ष), डॉ. सौरभ विशाल (आरडीए सचिव), और डॉ. सौरभ प्रकाश ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से इस आयोजन को सफल बनाया।
इस आयोजन के आयोजकों ने बताया कि उनका उद्देश्य समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने में मदद मिलती है और वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हैं।


