संविधान दिवस पर नैनीताल पुलिस का संकल्प,संवैधानिक निष्ठा और राष्ट्रसेवा के लिए लिया गया सामूहिक शपथ

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल – 26 नवंबर 2025 को संविधान दिवस के अवसर पर नैनीताल पुलिस द्वारा पूरे जनपद में राष्ट्र सेवा, संवैधानिक निष्ठा और कर्तव्यपरायणता को समर्पित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में पुलिस कार्यालयों, थानों और चौकियों में संविधान दिवस को गरिमामयी तरीके से मनाया गया।

हल्द्वानी स्थित पुलिस कार्यालय में एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा द्वारा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को भारत के संविधान की प्रस्तावना, मौलिक कर्तव्यों और संविधान में समाहित आदर्शों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने सभी जवानों को संविधान के मूल सिद्धांत— न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व —का स्मरण कराते हुए कहा कि पुलिस सेवा का मूल आधार पारदर्शिता, ईमानदारी और निष्पक्षता है।

एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने, कानून व्यवस्था को मजबूती देने और सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का सामूहिक संकल्प भी दिलाया।

कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों व कर्मियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया और देश की एकता-अखंडता बनाए रखने का प्रण लिया।

इसी कड़ी में जनपद के सभी थानों व चौकियों में भी प्रभारी निरीक्षकों द्वारा अपने-अपने अधीनस्थ स्टाफ को संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई। विभिन्न स्थानों पर आयोजित इन कार्यक्रमों में पुलिस कर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर संविधान की मर्यादा और मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

संविधान दिवस पर नैनीताल पुलिस की यह पहल नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने और पुलिस बल में सुदृढ़ लोकतांत्रिक व संवैधानिक भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।

See also  पांच साल के मासूम पर गुलदार ने किया हमला,बाल बाल बचा मासूम- पढ़े पूरी ख़बर

ख़बर शेयर करे -