रुद्रपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का संघर्ष तेज, पूर्व विधायक ठुकराल ने धरने में दी सक्रिय मौजूदगी

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले करीब 19 दिनों से धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आंदोलन गुरुवार को भी बिना रुके जारी रहा।

लंबे समय से मानदेय वृद्धि, नियमितीकरण सहित अन्य अधिकारों को लेकर आवाज बुलंद कर रहीं कार्यकत्रियों को अब रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का मजबूत समर्थन मिल गया है। ठुकराल ने धरना स्थल पर पहुंचकर न केवल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं को विस्तार से सुना, बल्कि उनके साथ बैठकर अपना समर्थन भी दर्ज कराया।

कार्यकत्रियों का कहना है कि सरकार द्वारा अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने के कारण वे मजबूरी में अनिश्चितकालीन हड़ताल की राह पर हैं। संगठन का आरोप है कि राज्य सरकार व विभाग उनकी जायज़ मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे, जिसके चलते वे लगातार सांकेतिक व क्रमिक अनशन करने को बाध्य हैं।

धरने पर बैठी महिलाओं ने स्पष्ट किया कि उनकी मांगें पूरी होने तक आंदोलन समाप्त नहीं होगा। वहीं, पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां जमीनी स्तर पर महिला व बाल स्वास्थ्य, पोषण और जन कल्याण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, ऐसे में उनकी समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।

कार्यकत्रियों के मुताबिक, अपनी मांगों के समर्थन में वे आगे भी शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन जारी रखेंगी, ताकि सरकार तक उनकी आवाज स्पष्ट रूप से पहुंच सके। धरना स्थल पर महिलाओं ने सरकार से शीघ्र निर्णय लेकर उन्हें राहत देने की अपील की।


ख़बर शेयर करे -
See also  राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों संग महिला सुरक्षा पर ली बैठक