तो पूरी होगी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांग,क्या 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिलेगी बड़ी सौगात

ख़बर शेयर करे -

राज्य में 40 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को बड़ी राहत

देहरादून – (एम सलीम खान संवाददाता) उत्तराखंड प्रदेश में करीब 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के लिए बडी खुशखबरी है महिला सशक्तिकरण और बाल कल्याण विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि का मसौदा तैयार कर लिया है।

शासन स्तर के सूत्रों के मुताबिक मानदेय में 1600 रुपए की वृद्धि तक किए जाने के संकेत मिले हैं आंदोलनकारी महिलाओं की मांगों के मद्देनजर मानदेय वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है राज्य में लंबे समय से आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की मांगों को लेकर सरकार गंभीर है उनके आंदोलन का मुख्य उद्देश्य था कि उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा मिले जब तक दर्जा नहीं दिया जाता वो आंदोलन पर डटे रहेंगे।

अब तक उन्हें मानदेय के तौर पर 9300 रुपए की जगह 24000 रुपए प्रति महीने दिए जाए विभाग में रिक्त पड़े सुपरवाइजर पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पदोन्नति किया जाए और सेवानिवृत्त होने पर एक मुश्त मिलने वाली धनराशि को कम से कम 5 लाख रुपए किया जाए, राज्य सरकार ने इसके समाधान के लिए एक समिति का गठन किया था साल 2024 में सरकार ने पूर्व अपर सचिव आनंद बर्धन की अगुवाई में समिति का गठन किया था।

इसका मकसद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशा कार्यकर्ताओ और भोजन माताओं की समस्याओं का समाधान करना था समिति की बहुत सी बैठकें सम्पन्न हो चुकी है और मानदेय वृद्धि की प्रक्रिया को गति प्रदान की गई है, सेवानिवृत्त होने पर एक मुश्त एक लाख रुपए दिए जाने पर सहमति राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की राज्य अध्यक्ष सुशीला खत्री के मुताबिक शासन स्तर पर हुई बैठक में यह सहमति बनी है कि सेवानिवृत्त होने पर एक मुश्त एक लाख रुपए उपलब्ध कराएं जाएंगे हर साल इस धनराशि में 5/ प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी।

See also  नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय में आला अफसरों के साथ बैठक यह दिए निर्देश

सुपरवाइजर पदों पर के लिए शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी उनका कहना है कि राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बेहद कम है और साल 2021 में मानदेय बढ़ाया गया था लेकिन अभी तक शासन की तरफ से कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया है इसलिए आज आंदोलन जारी रहेगा सरकार का रुख संवेदनशील है महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ही विभाग का मुख्य उद्देश्य है।

और अपने ही नहीं बल्कि बहुत से विभागों की योजनाओं को अमली जामा पहनाने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का अहम योगदान होता है सरकार उनकी मांगों के प्रति गंभीर है और जल्द ही उनकी मांगों का समाधान कर इस मामले में अहम फैसला लिया जाएगा।


ख़बर शेयर करे -