सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी रेलवे–बनभूलपुरा केस की सुनवाई टली, अब अगली तारीख यह – पढ़े बड़ी ख़बर

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – रेलवे भूमि प्रकरण से जुड़े बहुचर्चित बनभूलपुरा मामले में आज सुप्रीम कोर्ट की प्रस्तावित सुनवाई टल गई है। सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले को अब 9 दिसंबर के लिए पुनः सूचीबद्ध किया है। इस वजह से सुबह से जिस अहम फैसले की प्रतीक्षा की जा रही थी, वह अब कुछ दिनों के लिए और आगे बढ़ गया है।

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से जुड़ा यह विवाद लंबे समय से उत्तराखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के इस प्रकरण को लेकर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी रहती हैं। आज की सुनवाई को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा था, लेकिन नई तारीख घोषित होने के साथ ही पूरे घटनाक्रम का अगला दौर अब 9 दिसंबर को तय होगा।

इधर, सुनवाई टलने के बावजूद जिला प्रशासन और पुलिस ने सतर्कता में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती है। संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पहले की तरह मजबूत रखी गई है, जबकि शहर के भीतर और प्रवेश मार्गों पर चेकिंग भी तेज कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि अदालत के अंतिम निर्णय का स्थानीय हालात पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए हर स्थिति के लिए तैयार रहना आवश्यक है।

उधर, मामले की अगली तिथि तय होने के बाद एक बार फिर सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिक गई हैं। अब यह देखना अहम होगा कि 9 दिसंबर को अदालत इस बहुचर्चित प्रकरण की अगली दिशा क्या तय करती है।


ख़बर शेयर करे -
See also  श्री प्रेम आश्रम धाम में श्री श्री 1008 भैरों नाथ महाराज के जन्म दिवस विशाल जागरण