हल्द्वानी_पुलिस ने 11.66 ग्राम अवैध स्मैक सहित तस्कर को किया गिरफ्तार – वारंटी भी दबोचा गया

ख़बर शेयर करे -

नशामुक्त देवभूमि मिशन में नैनीताल पुलिस की बड़ी सफलता, स्मैक तस्कर व वारंटी गिरफ्तार

हल्द्वानी में ANTF व कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, स्मैक बरामद—वारंटी भी दबोचा गया

हल्द्वानी – नैनीताल पुलिस द्वारा जिले को नशामुक्त बनाने के अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें ANTF और कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए।

चौकी मंगलपड़ाव क्षेत्र से 31 वर्षीय फैज सैफी को 11.66 ग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह कार्रवाई SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर SP हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, CO हल्द्वानी अमित कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक विजय मेहता के नेतृत्व में की गई।

इसके साथ ही पुलिस ने वारंट तामील अभियान के तहत वाद संख्या 1686/2024 में वांछित अनिल जायसवाल को भी गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

पुलिस टीम में उ.नि. भूपेन्द्र सिंह मेहता, का. संतोष बिष्ट, का. संजय नेगी, का. बलवन्त सिंह, उ.नि. मनोज कुमार और का. नीरज कुमार शामिल रहे।


ख़बर शेयर करे -
See also  लालकुआं_आतंकवाद के खिलाफ एकजुट क्षेत्रवासी, केन्द्र सरकार से की आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग