
गूलरभोज – जिला प्रशासन ने सोमवार को हरिपुरा जलाशय क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया।
अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में सिंचाई विभाग की टीम ने मौके पर जाकर अवैध कब्जों की पहचान की और कुल 60 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए, जिनमें चार धार्मिक स्थल भी शामिल हैं।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि नोटिस की अवधि 15 दिन है। निर्धारित समय पूरा होने पर प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि हरिपुरा जलाशय क्षेत्र में पहले चरण में 1.13 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाया जा चुका है, जबकि दूसरे चरण में 2.45 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाना है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस, प्रशासन और सिंचाई विभाग की पूरी टीम मौजूद रही। इसमें उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता और कोतवाल सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।


