दिल्ली महारैली को लेकर रुद्रपुर में कांग्रेस की रणनीति बैठक, विधायक तिलक राज बेहड़ ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर से संवाददाता एम. सलीम खान की रिपोर्ट

रुद्रपुर – आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित कांग्रेस की “महारैली” को लेकर शहर के सिटी क्लब में पार्टी नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में रैली को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की गई और उत्तराखंड से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया गया।

बैठक के दौरान किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वर्तमान केंद्र सरकार और प्रदेश में चल रही अतिक्रमण कार्रवाई पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ईदगाह अतिक्रमण मामले को लेकर जिस स्थान पर कार्रवाई हुई, वहां सामाजिक सौहार्द के अवसरों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग पूर्व में पहुंचते रहे हैं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों और जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने की आवश्यकता है। बेहड़ ने कहा कि प्रदेश में अतिक्रमण के नाम पर पैदा किए जा रहे वातावरण से लोगों में भय का माहौल बन रहा है, जिसे दूर करने के लिए प्रशासनिक तंत्र और जनप्रतिनिधियों को संवेदनशील भूमिका निभानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देती आई है और आगे भी प्रदेश तथा देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे दिल्ली में होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और पार्टी की एकजुटता का संदेश दें।

बैठक में प्रदेश और जिले के वरिष्ठ नेताओं ने भी रैली की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर अध्यक्ष श्रीमती ममता रानी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

See also  रमजान के पाक महीने में एक अनजान मुस्लिम महिला के लिये मसीहा बने पत्रकार अमन सिंह,पत्रकारिता के साथ इंसानियत की भी मिसाल दी अमन सिंह

ख़बर शेयर करे -