रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आपरेशन कालनेमी के तहत पांच संदिग्धों के जांचें दस्तावेज

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर और कुमाऊं आईजी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के के निर्देशों पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आपरेशन कालनेमी चलाया।

इस दौरान कोतवाली पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनके दस्तावेजों को जांचा और उनसे गहन पूछताछ की रुद्रपुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक नवीन बुधनी ने बताया कि आपरेशन कालनेमी के तहत चलाए जा रहे अभियान में पुलिस लगातार संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही हैं।

उन्होंने बताया कि भी पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे गहन पूछताछ की और उनके दस्तावेजों को जांचा गया, उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आपरेशन कालनेमी चलाया जा रहा है और भेष बदलकर घूम रहे संदिग्ध लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है और उनके दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है।


ख़बर शेयर करे -
See also  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने किया हेलमेट पहनाकर लोगों को जागरूक