
किच्छा -(संवाददाता एम सलीम खान) किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के मार्गदर्शन में आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली में प्रस्तावित कांग्रेस की विशाल रैली को लेकर तैयारियाँ पूरी रफ़्तार पर हैं।
रैली का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों, बढ़ते भ्रष्टाचार, प्रशासनिक कठोरता तथा लोकतांत्रिक संस्थाओं पर पड़ रहे दबाव समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाना है।
पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र से दर्जनों गाड़ियों का काफिला दिल्ली रवाना होगा, जिनमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। इन कार्यकर्ताओं का उद्देश्य जनता से जुड़े सवालों को मजबूती से उठाना और देशभर से पहुँचने वाले लोगों के साथ लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का संदेश देना है।
तैयारियों की समीक्षा के लिए आज विधायक बेहड़ के आवास विकास कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह और जोश देखने को मिला।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अब समय है जब दिल्ली की धरती से जनता की वास्तविक आवाज़ पूरे देश तक पहुंचाई जाए, ताकि जनहित से जुड़े मुद्दों को दरकिनार करने की कथित कोशिशें उजागर हों।
विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि यह रैली केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि “जनसम्मान और जनआवाज़ की लड़ाई” है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर रैली को सफल बनाने की अपील की।
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहनखेड़ा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, पीसीसी सदस्य परिमल राय, पावन वर्मा, राजेंद्र मिश्रा, शुभम दास, रणजीत राणा, सौरभ शर्मा,
गौरव खुराना, सौरभ बेहड, जितेश शर्मा, अशफाक खान, प्रवेश कुरैशी, इंद्रजीत सिंह, अशोक राय, राजू कोली, सुशील मंडल, सुरेंद्र सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


