महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने मुस्लिम समुदाय से की अपील

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं से विशेष तौर पर मुस्लिम समुदाय से विनम्र निवेदन किया है कि कांग्रेस के ऊपर भरोसा , कांग्रेस उनकी हर समस्या के लिए मुखर होकर लड़ाई को लड़ेगी, श्रीमती शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान भी उनकी बात का संज्ञान ले रहे हैं।

स्वयं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित अन्य नेताओं से संपर्क कर उनसे इस विषय पर बात की है, उन्होंने कहा कि सरकार का रवैया बेहद निंदनीय है और वह इस घटना की घोर निन्दा करती है, मीना शर्मा ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ सरकार सबका साथ सबका विकास की बात कर रही है।

वहीं दूसरी तरफ एक विशेष समुदाय पर अत्याचार कर उनको लगातार हतोत्साहित कर रही है और इसमें सभी धर्म के विशेषकर हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई बौद्ध जैन सभी के हित सुरक्षित है कांग्रेस को भी सभी समुदाय की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन समस्याओं के निदान के लिए आगे आना चाहिए इधर मीना शर्मा ने यह भी कहा कि मुस्लिम सिर्फ वोट के लिए नहीं है उनकी हर समस्या का समाधान करना कांग्रेस की प्राथमिकता होनी चाहिए।

मीना शर्मा के कथन में कितनी सच्चाई

महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा के मुताबिक उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ईदगाह मैदान में हुए अतिक्रमण और विशेष समुदाय पर हो रहे अत्याचारों की अहम जानकारी कांग्रेस के आला नेताओं को दी गई, लेकिन मीना शर्मा का यह बयान उस समय सिरे खारिज हो गया जब इस पूरे मामले आज तक कांग्रेस के किसी भी दिग्गज नेता कोई बयान सामने नहीं आया।

See also  उत्तराखण्ड_सीएम धामी कैबिनेट बैठक में इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर - पढ़े यह बड़ी ख़बर

बकौल मीना शर्मा के उन्होंने इस मामले में नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित कई बड़े नेताओं को इसकी जानकारी दी थी,इन आला नेताओं ने मुस्लिम समुदाय के पक्ष में दो शब्द कहने की जहमत नहीं उठाई और उन्हें सिरे से नकारते हुए इस मामले में चुप्पी साध ली।

अब कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने इस पूरे मामले पर विशेष समुदाय के ज़ख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास कर रही है लेकिन यह गर्भ में है कि क्या फिर एक बार कांग्रेस विशेष समुदाय को रिझाने में कामयाबी हासिल कर पाएगी या फिर कांग्रेस कमेटी में शामिल मुस्लिम नेता अपने बयानों पर अडिग रहेंगे।


ख़बर शेयर करे -