खेल प्रतिभाओं को उत्साहित करने में अहम भूमिका निभा रही हैं सरकार – कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या

ख़बर शेयर करे -

  • रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित वालीबॉल चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन करने के दौरान बोली कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय वालीबॉल चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन महिला और बाल विकास व खेल मंत्री रेखा आर्या ने उद्घाटन किया, इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह देखकर बेहद खुशी का इजहार किया, कार्यक्रम मे उन्होने कहा कि अब प्रदेश में खेल सुविधाओं का मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो चुका है।

इसलिए खिलाड़ियों को सपनों की की चिंता छोड़कर केवल अपने मन को साधने की जरूरत है, इससे वे बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकेंगे, सरकार खिलाड़ियों के करियर के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, राष्ट्रीय स्तर पर मेंडल जीतने पर आउट आफ टर्न सरकारी नौकरी और अन्य नौकरियों में 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान पहले ही लागू हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं को सोशल मीडिया व रील्स के बजाय रियल लाइफ पर फोकस करना चाहिए ताकि खेलों में मजबूत केरियर बना सकें उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 2030 के कोमनवेल्थ गेम्स और 2036 के संबंधित औलापिक गेम्स की कोई न कोई स्पर्धा उत्तराखंड में आयोजित करने के लिए प्रयासरत हैं।

उन्होंने कहा राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं ने जहां एक ओर युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के द्वार खोले हैं तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ियों के सम्मान को लेकर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है, उन्होंने चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

See also  BIG BREAKING NEWS उत्तराखंड_भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

इस दौरान ओलंपिक संघ महासचिव डीके सिंह, उत्तराखंड वालीबॉल संघ के अध्यक्ष विमल चौधरी, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष नागेन्द्र शर्मा , जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती जनकी कार्की , जिला युवा कल्याण अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


ख़बर शेयर करे -