क्या नोटों के ढेर में दबा नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांग

ख़बर शेयर करे -

थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल छुट भैईयो ने भेंट चढ़ा दिया नाबालिग का शोषण

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां नोटों के ढेर के नीचे एक ऐसे मामले को दबाने का भरपूर प्रयास किया गया जो कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहा है।

और इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कार्यालय में पहुंचकर साठ गांठ करने वाले तथा कथित लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक संजय नगर खेड़ा थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बीता 26-11-2025 को एक नाबालिग किशोरी जिसकी आयु 9-10 साल बताई जा रही है उसके साथ एक युवक जिसका नाम अभीजीत राय और उसकी उम्र 26 साल बताई जा रही उसने एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।

और अभीजीत ने इस मामले को दबाने के लिए कुछ स्थानीय लोगों की मदद से करीब 3 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ाया और इस मामले को मामूली मारपीट में तब्दील कर दिया गया,अब इस संगीन मामले को स्थानीय लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को शिकायती पत्र देकर कारवाई की मांग की है।

और इस मामले को दबाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सुधांशु शील, सहित अन्य लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है, गौरतलब है कि स्थानीय लोगों का कहना है कि अभीजीत राय ने एक नाबालिग किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया और अपनी काली और घिनौनी करतूत को दबाने के लिए कुछ छुट भाईयों की मदद से नोटों का चढ़ावा चढ़ाया और इस संगीन मामले को दबाने का भरपूर प्रयास किया।

See also  मरीजों ने कुमाऊं कमिश्नर को घेरा, छलका मरीजों का दर्द.......

लेकिन अभीजीत की यह काली करतूत स्थानीय लोगों के सामने आ गई और उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कारवाई करने की मांग की है, गौरतलब है कि थाना ट्रांजिट कैंप अपनी गैर जिम्मेदाराना रवैया से अक्सर सुर्खियों में बना रहता है।

और अब इस संगीन मामले में फिर एक थाना कैंप पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं, लोगों का कहना है कि बंद कमरे में तीन लाख रुपए में एक नाबालिग किशोरी की आबरु को तार तार कर दिया और पुलिस ने मामूली मामला दर्ज कर अपने कर्तव्यों को इतिश्री कर दिया,अब देखना यह है कि इस पूरे मामले में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा क्या एक्शन लेते हैं।


ख़बर शेयर करे -