
उधम सिंह नगर – जनपद उधम सिंह नगर में पोषण ट्रैकर अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी श्री दिवेश शाशनी के आदेशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती व्योमा जैन के निर्देशन में संपन्न हुआ।
दिनांक 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक विकास भवन, उधम सिंह नगर स्थित सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में परियोजना-वार रुद्रपुर ग्रामीण एवं रुद्रपुर शहर क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्तियों को पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से लाभार्थियों की सही एंट्री, सेवाओं का ऑनलाइन रिकॉर्ड संधारण, डेटा अद्यतन तथा ऐप के नवीन फीचर्स की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक पारूल शाह, संबंधित सुपरवाइजरों एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों — अजीत कुमार, शिवानी श्रीवास्तव तथा पीएमएमवीवाई योजना के अंतर्गत अंकित कुमार का सराहनीय सहयोग रहा, जिससे प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पोषण सेवाओं को सुदृढ़ करना, डिजिटल माध्यम से कार्यों में पारदर्शिता लाना तथा योजनाओं के क्रियान्वयन को अधिक प्रभावी और परिणामोन्मुखी बनाना है। विभागीय अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि इस प्रशिक्षण से जमीनी स्तर पर पोषण संबंधी सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।


