देहरादून में 07 दिवसीय ‘युवा आपदा मित्र’ प्रशिक्षण का सफल समापन, 57 एनसीसी कैडेट्स हुए प्रशिक्षित

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – भारत सरकार की युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत जनपद देहरादून में आयोजित 07 दिवसीय विशेष आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सचिव, उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों तथा जिलाधिकारी देहरादून एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 20 दिसंबर 2025 से संचालित किया गया था।

यह प्रशिक्षण 03 यूके बटालियन एनसीसी के कुल 57 एनसीसी कैडेट्स के लिए आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय सेना के अधिकारी एवं कार्मिकों की सक्रिय भागीदारी रही। प्रशिक्षण के दौरान जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून के अनुभवी मास्टर ट्रेनर श्री राजू शाही द्वारा कैडेट्स को विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण अवधि में कैडेट्स को भूकंप, भूस्खलन, बाढ़ एवं त्वरित बाढ़, वज्रपात, सूखा, आपदा प्रबंधन अधिनियम, खोज एवं बचाव (रेस्क्यू) तकनीक, रस्सी आधारित तकनीकें (रैपलिंग, क्लाइंबिंग, जुमरिंग), रिवर क्रॉसिंग, प्राथमिक उपचार, सैटेलाइट फोन एवं आपातकालीन संचार उपकरणों का उपयोग, भोजन एवं जल संरक्षण सहित आपदा के समय स्वयं एवं दूसरों के सुरक्षित बचाव की सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के समापन अवसर पर ओल्ड बुचडी, गढ़ी कैंट, देहरादून में आयोजित समारोह में कर्नल मानोष दास, कमान अधिकारी 03 यूके बटालियन एनसीसी द्वारा सभी प्रशिक्षित कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) देहरादून का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं में आपदा के प्रति जागरूकता, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना का विकास करते हैं तथा उन्हें किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने में सक्षम बनाते हैं।

See also  रुद्रपुर में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही इन्द्रा चौंक स्थित सैय्यद मासूम शाह मियां की चिल्लेगाह को हटाया

प्रशिक्षण के माध्यम से कैडेट्स को एक सशक्त, प्रशिक्षित और जिम्मेदार “आपदा मित्र” के रूप में तैयार किया गया है। कार्यक्रम के अंत में सभी कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रशिक्षण को सफल घोषित किया गया।

इस अवसर पर भारतीय सेना की ओर से लेफ्टिनेंट कर्नल लोक बहादुर मल्ल (एडम ऑफिसर), कैंप सूबेदार ललित सिंह, नायब सूबेदार मेहरबान सिंह, मास्टर ट्रेनर सुशील सिंह कैन्तुरा, किशन राजगुरू एवं अन्य युवा आपदा मित्र उपस्थित रहे।


ख़बर शेयर करे -