कश्मीरी युवक से अभद्रता करने वाले करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

एस एस पी मणिकांत मिश्रा का सख्त एक्शन काशीपुर वायरल वीडियो प्रकरण का लिया संज्ञान

काशीपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) बीती 24 दिसंबर 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो में काशीपुर क्षेत्र के कुछ युवकों द्वारा कश्मीर के रहने वाले युवक बिलाल जो कि लंबे अरसे से उत्तराखंड में निवास कर रहे हैं और कश्मीरी शाल बेचने का कारोबार कर रहे हैं उनके साथ अभद्रता एव दुर्व्यवहार किया जाना परिलक्षित हुआ था।

इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि दिनांक 22 दिसंबर 2025 की घटना होना पाया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा इस प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए वायरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लिया गया।

वीडियो की संभावित सांप्रदायिक संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वीडियो हटवाने की त्वरित कार्रवाई की गई ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक या तनाव पूर्ण स्थिति उत्पन्न न हो,25 दिसंबर को पीड़ित युवक बिलाल ने कोतवाली काशीपुर में उपस्थित होकर घटना के संबंध में लिखित तहरीर दी।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर काशीपुर कोतवाली पुलिस ने तत्काल मुकदमा संख्या 51/25 , धारा 19( 2), 115(2), 351(3), 352,304,62,292, और 126(2) भारतीय न्याय सहित बी एन एस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने आम नागरिकों से अपील की है वो अफवाहों पर ध्यान न दें और इस मामले में आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है, उन्होंने आपसी समन्वय भाईचारे को बनाएं रखने की अपील की है।

See also  हल्द्वानी-सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों ने तेज़ किया विरोध.......

ख़बर शेयर करे -