सीएम धामी के आपरेशन कालनेमी को रफ्तार, अब तक 19 बांग्लादेश नागरिक सहित 511 लोगों पर कसा शिकंजा

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड – (एम सलीम खान संवाददाता) राज्य में धर्म और आस्था की आड़ लेकर पाखंड और ठगी करने की गतिविधियों में लिप्त फर्जी बाबाओं और साधुओं के विरुद्ध धामी सरकार द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन कालनेमी के तहत लगातार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

इस आपरेशन के तहत अब तक उत्तराखंड के तीन जनपदों में 19 बांग्लादेश नागरिक सहित करीब 511 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इस मामले में उत्तराखंड सरकार ने एक आधिकारिक प्रेस नोट जारी किया है, चलिए हमारे साथ जानिए पूरी जानकारी, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आपरेशन कालनेमी की शुरुआत 10 जुलाई को की गई थी।

इस आपरेशन के तहत हरिद्वार राजधानी देहरादून और ऊधम सिंह नगर जनपदों में आपरेशन कालनेमी के तहत सत्यपान अभियान चलाया गया और साधू संतो की भेष भूष में घूम रहे लोगों का सत्यापन किया गया, जिनमें से धर्म और आस्था के नाम पर पाखंड और अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए गए करीब 511 लोगों को गिरफ्तार किया गया इस अभियान में अवैध रूप से भारत में निवास कर रहे 19 बांग्लादेशी नागरिक को शिकंजे में लिया गया।

राज्य सरकार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इनमें से 10 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस बांग्लादेश भेज दिया गया है जबकि नौ को डिपोर्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, प्रशासन का कहना है कि धर्म और आस्था को ठेस पहुंचाने किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, राज्य सरकार ने साफ किया है कि आपरेशन कालनेमी आगे भी इसी तरह निरंतर जारी रहेगा।

See also  लुकास टी वी एस मज़दूर संघ पन्तनगर उत्तराखंड का 104 वां दिन धरना व अनिश्चितकालीन हड़ताल गांधी पार्क रुद्रपुर में जारी

और प्रदेश में पाखंड फर्जीवाड़े और अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, इस अभियान का मकसद धर्म की आड़ में आम नागरिकों को ठगने वालों लोगों पर अंकुश लगाना है और राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावशाली बनाना है।

गौरतलब हो कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में धर्म और आस्था के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले फर्जी बाबाओं के खिलाफ आपरेशन कालनेमी चलाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने युद्ध स्तर पर इस अभियान को रफ्तार देते हुए तथाकथित बाबाओं पर शिकंजा कसने में कामयाबी हासिल की है।


ख़बर शेयर करे -