माहौल तनाव पूर्ण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

गदरपुर – धार्मिक सौंदर्य माहौल तनाव पूर्ण करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, सोशल मीडिया के जरिए भड़काऊ माहौल पैदा करने का प्रयास करने वाले के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त एक्शन लेते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए इस मामले तत्काल प्रभाव से कारवाई करने के निर्देश दिए थे , जिसके अनुरूप गदरपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी जुनैद इदरीसी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक 25 दिसंबर को चन्द्र पाल निवासी सुभाष कालोनी रुद्रपुर ने कोतवाली गदरपुर में तहरीर दी थी और आरोप लगाया था कि जुनैद इदरीसी ने अपने दो दर्जन से अधिक साथियों के साथ एक साज़िश के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मकसद से एक पोस्ट साझा कर रहा था।

आरोप है कि इसके बाद आरोपी और उसके साथियों ने राहुल कोली के साथ मारपीट की ओर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, और उसे जान से मारने की धमकियां दी जिसके बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गदरपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और इसकी तफ्तीश उप निरीक्षक मोहन सिंह बोहरा को दी गई,एस एस पी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर गदरपुर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कारवाई करते हुए 26 दिसंबर को आरोपी जुनैद इदरीसी को गिरफ्तार कर लिया है।

See also  धान फसल की उत्पादकता जांचने के लिए डीएम उदयराज सिंह राजस्व विभाग की टीम के साथ तहसीलदार रुद्रपुर के ग्राम अमरपुर के कृषक फसल की क्राप कटिंग की

जो वार्ड नंबर 10 पुनयानी वाली गली आजाद नगर कोतवाल गदरपुर का रहना वाला है पुलिस सूत्रों के मुताबिक जुनैद इदरीसी इससे पहले भी धार्मिक माहौल तनाव पूर्ण और शांति भंग करने के मामले दर्ज हैं, इस पूरे मामले में गदरपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक की अगुवाई में उप निरीक्षक मनोज मिश्रा मोहन बोहरा नरेश पंत सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़कने, अफवाहों फैलाने व कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऊधम सिंह नगर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील है कि इस तरह की किसी भी भड़काऊ पोस्ट या अन्य किसी गतिविधियों को देखा जाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दे।


ख़बर शेयर करे -