
रुद्रपुर – गदरपुर रोड स्थित महतोष मोड़ पर सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार रात करीब 9 बजे हुए एक और दर्दनाक हादसे में खानपुर क्षेत्र के श्रमिक संजय विश्वास की जान चली गई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय विश्वास सड़क किनारे से पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुँचे और सामाजिक कार्यकर्ता सुब्रत कुमार विश्वास को घटना की सूचना दी गई। ग्रामीणों की मदद से घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस हादसे से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि महतोष मोड़ पहले से ही दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात बन चुका है, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई।
समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा,“इस मोड़ पर लगातार हो रही दुर्घटनाएँ बेहद चिंताजनक हैं। पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए और दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हम मृतक के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।”
स्थानीय निवासियों ने बताया कि महतोष मोड़ पर स्ट्रीट लाइटों की भारी कमी, तेज रफ्तार वाहन, और चेतावनी संकेतों का अभाव दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर, स्ट्रीट लाइट, संकेतक बोर्ड और पुलिस निगरानी की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को इस तरह का दर्द न झेलना पड़े।


