
ऊधम सिंह नगर – मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊधम सिंह नगर के निर्देशानुसार जनपद के सेक्टर–10 स्थित बजाज ऑटो लिमिटेड परिसर में एक वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निजी कंपनी के कर्मचारियों एवं अन्य लाभार्थियों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जाँच कर उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान महिला कर्मचारियों के लिए मेमोग्राफी सहित सभी आवश्यक जाँचें निःशुल्क की गईं। इसके साथ ही राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के अंतर्गत टीबी स्क्रीनिंग करते हुए सभी कर्मचारियों की काउंसलिंग की गई और उनकी हेल्थ हिस्ट्री दर्ज की गई। टीबी जांच के लिए एक्स-रे एवं नाट (NAAT) परीक्षण भी कराया गया।
शिविर में एनसीडी कार्यक्रम के तहत बीपी, शुगर, ओरल कैंसर, छाती कैंसर, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, तम्बाकू एवं नशा मुक्ति परामर्श प्रदान किया गया। तम्बाकू उन्मूलन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकोटेक्स का वितरण भी किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवाओं के अंतर्गत
मेमोग्राफी जांच – 54
टीबी स्क्रीनिंग – 512
बीपी/हाइपरटेंशन – 512
शुगर जांच – 512
हेपेटाइटिस बी एवं सी – 439
टीबी हेतु एक्स-रे – 512
एचआईवी, वीडीआरएल एवं एसटीआई जांच – 501
की गईं।
शिविर का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊधम सिंह नगर एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हरेंद्र मलिक के मार्गदर्शन में किया गया। चिकित्सकीय टीम में डॉ. शशांक बंसल (ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. संजय पांडेय, डॉ. प्रिया, डॉ. जयंतनन्दन, डॉ. बिपिन चन्द्रा, सीएचओ टीम, एनटीईपी से नवल किशोर एवं उनकी टीम, तथा एनसीडी कार्यक्रम से उमेश पाल एवं उनकी टीम शामिल रही।
बजाज ऑटो प्रबंधन की ओर से संजय गुप्ता, अरुण टोंक, डॉ. अग्निवेश, आराधना, विपिन सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे और शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य श्रमिक वर्ग में रोगों की समय पर पहचान, उचित उपचार हेतु रेफरल और स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है, जिससे कार्यस्थल पर स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।


