राज्यसभा सांसद और उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने जान को बताया खतरा

ख़बर शेयर करे -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को लिखा खत – अपनी ही सरकार में जान को खतरा कैसा बड़ा सवाल?

देहरादून – (एम सलीम खान संवाददाता) राज्यसभा सांसद और उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट आज कल सुर्खियों में बने हुए, और करीब तीन साल पहले उत्तराखंड में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड में उन पर एक अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने पहाड़ तोड़ दिए हैं।

इसी बीच महेंद्र भट्ट ने राजधानी देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखकर अपनी जान को खतरा बताया है, भट्ट ने इस पत्र में एक मोबाइल नंबर का जिक्र करते हुए पुलिस को बताया कि उन्हें उपरोक्त फोन नंबर से जान से मारने की धमकियां मिल रही है, उन्होंने बताया कि मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी दुर्भावना पूर्ण रूप से मुझे धमका रहे हैं और लाख समझाने पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

और अपमान जनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्होंने अंकित मोबाइल फोन नंबर की जांच कर सख्त कार्रवाई अमल में लाने की बात कही है, वहीं दूसरी तरफ उनके इस पत्र को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है, कुछ दलों के नेताओं का कहना है कि अपनी ही सरकार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को जान का खतरा है।

तो आम जनमानस की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा और एक राज्यसभा सांसद और उत्तराखंड के बीजेपी के अध्यक्ष अगर पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाते हैं तो आम जनमानस की सुरक्षा भगवान भरोसे है, बरहाल उनके इस पत्र को लेकर भी हलचल मच गई है। और विपक्षी दल सहित अन्य राजनीतिक दलों द्वारा अलग अलग प्रतिक्रियाए व्यक्त की जा रही है।

See also  रुद्रपुर_कलश यात्रा निकाल शांति विहार मंदिर में हुई शिवलिंग की स्थापना

ख़बर शेयर करे -