
नैनीताल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए रामनगर क्षेत्र में हुई गंभीर आपराधिक घटना का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने अपहरण, मारपीट और लूट की घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार, वाहन एवं लूटा गया सामान बरामद किया है।
दिनांक 26 दिसंबर 2025 को वादी शुभम कश्यप, निवासी भवानीगंज, रामनगर ने कोतवाली रामनगर में तहरीर दी कि आरोपी द्वारा उसे बहला-फुसलाकर जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाया गया और अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि देशी तमंचा कनपटी पर रखकर वादी से पर्स छीना गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर में
FIR संख्या 428/25 अंतर्गत बीएनएस की सुसंगत धाराओं एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP नैनीताल ने तत्काल सख़्त निर्देश जारी किए। आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी-पतारसी कर तीनों अभियुक्तों को रामनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त
समीर खान, निवासी बम्बाघेर, रामनगर
ईशान खान उर्फ पव्वा, निवासी शक्तिनगर, रामनगर
रिहान अल्वी, निवासी तेलीपुरा, रामनगर
बरामदगी
एक 315 बोर का तमंचा
घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल
वादी का लूटा हुआ पर्स, जिसमें नकद ₹290 एवं आवश्यक दस्तावेज
वादी का आधार कार्ड
गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस टीम
उ0नि0 सोमेंद्र सिंह
हे0कानि0 तालिब हुसैन
कानि0 महबूब आलम
कानि0 विपिन शर्मा
कानि0 जसवीर सिंह
SSP नैनीताल का संदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने स्पष्ट किया कि जनपद में किसी भी प्रकार की अराजकता, हिंसा या आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस सख़्त वैधानिक कार्रवाई करेगी।


