रुद्रपुर में सड़क हादसों का कहर जारी: डंपर की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए लोगों का हंगामा, जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर उठे सवाल

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – महानगर रुद्रपुर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने एक बार फिर जन-जीवन को झकझोर कर रख दिया है। आए दिन होने वाले हादसों में अब तक कई परिवार अपने घर के कमाऊ सदस्य और सपने खो चुके हैं। इन दर्दनाक घटनाओं से स्थानीय लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि सड़क सुरक्षा को लेकर न तो कोई ठोस नीति दिखाई दे रही है और न ही दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के प्रयास।

बीती रात रुद्रपुर में एक और दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रम्पुरा निवासी बब्लू कोली को नवोदय विद्यालय के सामने एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और आक्रोश व्यक्त करते हुए डंपर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

स्थिति को संभालने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने नारेबाजी करते हुए डंपर पर पथराव शुरू कर दिया। कुछ देर के लिए क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया। बाद में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील करते हुए स्थिति को शांत कराया।

इस दौरान पूर्व विधायक ने अवैध और अनियंत्रित रूप से चल रहे भारी वाहनों पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं बेहद संवेदनशील हैं और इन्हें रोकने में प्रशासन विफल नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों के खिलाफ अब संगठित तरीके से आवाज उठाई जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

See also  उत्तराखंड ब्रेकिंग : सात महीने के बच्चे के पेट में मिला भ्रूण - चौका देने वाली ख़बर

गौरतलब है कि रुद्रपुर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित परिवार आज भी न्याय और सुरक्षित सड़कों की उम्मीद लगाए बैठे हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि केवल संवेदना व्यक्त करने के बजाय सड़क सुरक्षा, अवैध वाहनों पर कार्रवाई और ठोस नीतियों के माध्यम से इन हादसों पर प्रभावी रोक लगाई जाए, ताकि मासूम लोगों की जान बचाई जा सके।


ख़बर शेयर करे -