
काशीपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) सूवि-सरकार द्वारा संचालित जन जन की सरकार, जन जन के द्वार/किसान दिवस कृषक गोष्ठी कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड काशीपुर के न्यायपंचायत खड़कपुर देवीपुरा के धनौरी प्रतापपुर इंटर कॉलेज में वृहद बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में न्यायपंचायत क्षेत्र के लगभग 08 ग्राम पंचायतो के साथ ही अन्य आमजनता द्वारा प्रतिभाग कर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया ।
शिविर का शुभारंभ सांसद अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा, मेयर दीपक बाली व मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी द्वारा किया गया व जनसमस्याएं सुनी तथा उनका समाधान किया। बहुउददेशीय शिविर में 25 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सरकार का उददेश्य है कि जो जनकल्याणकारी योजनायें संचालित है उन योजनाओं का लाभ शिविरों के माध्यम से सीधे आम नागरिकों तक पहुचे तथा उनकी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित हो। इसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
विधायक त्रिलोक सिंह चीमा,मेयर दीपक बाली व ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा ने कहा माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जन जन की सरकार, जन जन के द्वार अभियान के अंतर्गत गावों मे बहुद्देशीय शिवरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि जनता को उनके गांवों में ही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके व उनकी समस्याओं का समाधान हो सके इसके लिए जनता को अधिकारियों के कार्यालयों में ना जाना पड़े,
शिविर/किसान गोष्ठी में किसान बंधुओं को के वी के डा शिव कुमार शर्मा डॉ सिद्धार्थ कश्यप ने गन्ना मक्का अन्य फसलों की बुआई रोग निवारण उन्नत बीज एव उन्नत कृषि उपकरणों मृदा परीक्षण के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी, इसके साथ ही शिविर में कृषि विधुत सिंचाई पूर्ति गन्ना श्रम समाज कल्याण स्वास्थ्य उधोग पशुपालन मत्स्य डेयरी कौशल विकास ग्राम्य विकास राजस्व आदि विभागों की समस्याएं आई जिनका मौके पर समाधान किया गया।
शिविर में बाल विकास द्वारा 18 गर्भवती महिलाओं को गोद भराई की गई और आठ महिलाओं को महालक्ष्मी किट समाज कल्याण विभाग द्वारा एक ट्राईसाईकिल वितरित की गई, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आशुतोष जोशी ने पशुपालन विभाग की जानकारियां दी, उक्त कार्यक्रम में 25 सरकारी विभागों द्वारा अपना स्टाल लगाया गया, जिसमें जनता से संबंधित समस्याओं का निवारण किया गया।
तथा विभाग से संबंधित सेवाएं दी गई, उक्त शिविर में कुल 1422 लोगों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 1241 लोगों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया गया, शिविर में कुल 251 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 120 शिकायतों प्राप्त हुई जिनमें से 47 का निस्तारण मौके पर ही करते हुए शेष 73 शिकायतों को विभागों को निस्तारित करने के लिए भेजा गया।
शिविर में शैली स्वयं सहायता समूह व उन्नति सहायता समूह को कैश क्रेडिट लिमिट के अंतर्गत 06 लाख और 03 लाख की धनराशि का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष के 04 लाभर्थियों को 1.40 लाख के चैक वितरित किए गए, शिविर में 46 आधार कार्ड अपग्रेड व नये,30 आयुष्मान कार्ड,85 स्थाई निवास प्रमाण पत्र,16 जाति प्रमाण पत्र,98 आय प्रमाण पत्र,38 परिवार रजिस्टर पत्र,12 वृंदा पेंशन,06 एस ई सी सी सर्टिफिकेट तथा 02 दिव्यांग प्रमाण पत्र,
02 शादी अनुदान.08 यूडीआई डी कार्ड जारी किए गए, शिविर में महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टाल में महिलाओं द्वारा 1475 रुपए की हस्तनिरमित सामग्री की बिक्री की गई, शिविर में शिक्षा विभाग के माध्यम से 03 बालिकाओं को साईकिल हेतु,05 बालिकाओं को जूता बैग हेतु चेक एव 5 बालिकाओं को गणवेश वितरित किए गए।
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वी बी जी राम जी विकसित भारत के नये प्रवाधनो की जानकारी भी दी गई श्रम विभाग 29 छाता वितरण 14 ई श्रम कार्ड फार्म भरवाए गए, शिविर में दर्ज़ा मंत्री सुरेश भट्ट, ब्लांक प्रमुख चन्दाप्रभा, जिलाध्यक्ष मनोज पाल, महामंत्री सुनील शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी,उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह,तेहसीलदार पंकज चंदोला,
खंड विकास अधिकारी आतिया परवीन, सहायक निदेशक मत्स्य संजय छिमवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आशुतोष जोशी, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जेन,ई डी एम जादवेद पांडे सहित अन्य विभागीय अधिकारी क्षेत्रीय ग्रामीण एव बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।


