
पुलभट्टा की घटना से क्षेत्र में आक्रोश, पीड़िता की माँ ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
किच्छा – (ज़फर अंसारी) किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थाना पुलभट्टा क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग बच्ची की कथित रूप से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाने का आरोप लगाया गया है। वीडियो का विरोध करने पर आरोपी पक्ष द्वारा पीड़ित परिवार के साथ मारपीट किए जाने की बात सामने आई है, जिसमें एक नाबालिग बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलभट्टा क्षेत्र निवासी प्रभा देवी पत्नी रघुवीर सक्सेना ने आरोप लगाया है कि 28 दिसंबर को उनकी बस्ती में खेल दिखाने वाला व्यक्ति आया था, जिसे देखने वह अपनी दोनों बेटियों पायल और पलक के साथ गई थीं। इसी दौरान पास में रहने वाले एक युवक द्वारा उनकी छोटी बेटी की वीडियो बनाए जाने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने की बात सामने आई।
पीड़िता का कहना है कि जब बच्ची ने वीडियो बनाए जाने को लेकर सवाल किया तो शुरुआत में इंकार किया गया, लेकिन बाद में मोबाइल पर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड पाई गई, जिसे बाद में हटा दिया गया। आरोप है कि इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया।
कुछ समय बाद कथित रूप से आरोपी पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और समझाने के बजाय पीड़ित परिवार के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान छोटी बच्ची को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
घायल बच्ची को पहले किच्छा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर किया गया। इसके बाद उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज न मिल पाने के कारण अंततः रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
घटना के बाद पीड़िता की माँ ने थाना पुलभट्टा में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। चार दिन बीत जाने के बावजूद कोई गिरफ्तारी न होने पर पीड़िता की माँ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर सहित अन्य उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


