नववर्ष की रात लालकुआँ में पुलिस का सख्त पहरा, नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं – चला ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान

ख़बर शेयर करे -

नववर्ष पर लालकुआँ पुलिस का सख्त रुख, व्यापक वाहन चेकिंग अभियान से यातायात व्यवस्था रही सुचारू

एसएसपी के निर्देश पर लालकुआँ में चला विशेष चेकिंग अभियान, नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई

रिपोर्टर: ज़फर अंसारी | लालकुआँ

नववर्ष के अवसर पर आमजन की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से लालकुआँ कोतवाली पुलिस द्वारा व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशों पर संचालित किया गया।

अभियान के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखी गई। पुलिस द्वारा वाहनों पर विशेष स्टिकर लगाकर उन्हें सुरक्षित रूप से रवाना किया गया, ताकि यातायात पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।

देर रात प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों और पुलिस चेक पोस्टों पर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन जांच की। जांच के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की गई।

इसके साथ ही पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा आवश्यक दस्तावेज साथ रखने के लिए जागरूक किया।

प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन राणा ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने के चलते सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त किया गया है। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान के दौरान पुलिस ने आमजन को शांति, कानून व्यवस्था और सुरक्षित वातावरण का भरोसा दिलाया।

See also  यहाँ बाइक सवार उच्चकों ने महिला का छीना पर्स,सीसीटीवी कैमरे खंगालने मे जुटी पुलिस......

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जनहित में इस प्रकार के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और आमजन स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके।


ख़बर शेयर करे -