महापौर की संवेदनशील पहल से परिवार से मिला बिछुड़ा दस माह का मासूम

ख़बर शेयर करे -

रोडवेज बस में छूटा मासूम, महापौर की तत्परता से परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

रूद्रपुर – मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए महापौर विकास शर्मा ने एक बार फिर भरोसे की मिसाल पेश की। रोडवेज बस में माता-पिता से बिछुड़े दस माह के मासूम को सुरक्षित उसके परिजनों से मिलवाकर उन्होंने एक परिवार की चिंता को राहत में बदल दिया। कई घंटों की बेचैनी के बाद जब मासूम सकुशल माता-पिता की गोद में पहुंचा, तो परिजनों के चेहरे पर खुशी और आंखों में आंसू साफ झलक रहे थे।

लालपुर निवासी रोहित रस्तौगी और उनकी पत्नी रूपा कुमारी शुक्रवार दोपहर अपने दस माह के पुत्र मन्नू के साथ मुरादाबाद जाने के लिए रोडवेज बस स्टेशन पहुंचे थे। बस के प्रस्थान में कुछ समय शेष होने के कारण दंपत्ति शौचालय जाने के लिए बस में पहले से सवार एक कॉलेज छात्रा सिमरन से कुछ देर के लिए बच्चे की देखरेख का आग्रह कर चले गए। इसी दौरान दुर्भाग्यवश बस चल पड़ी और मासूम मन्नू छात्रा की गोद में ही रह गया, जबकि उसके माता-पिता बस स्टेशन पर ही छूट गए।

अचानक इस स्थिति से घबराई छात्रा सिमरन को आशंका हुई कि कहीं किसी ने जानबूझकर बच्चा उसके पास न छोड़ दिया हो। समझदारी दिखाते हुए उसने बस को नगर निगम कार्यालय के सामने रुकवाया और बच्चे के परिजनों की तलाश शुरू की।

घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम कार्यालय में मौजूद महापौर विकास शर्मा मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने तत्काल पुलिस अधिकारियों को सूचना दी तथा मीडिया के माध्यम से बच्चे के परिजनों तक सूचना पहुंचाने की अपील की। जब तक माता-पिता का पता नहीं चला, तब तक महापौर ने मासूम को निगम कर्मचारी सुनील की निगरानी में पूरी सुरक्षा के साथ रखने के निर्देश दिए।

See also  हल्द्वानी_डीएम वंदना सिंह नेआपदा संभावित क्षेत्रों के संबंध में अधिकारियों को दिये सख्त दिशा निर्देश

उधर, बच्चे के बस में छूटने की जानकारी मिलते ही माता-पिता घबराहट में बस का पीछा करते हुए रामपुर तक पहुंच गए। वहां उन्हें पता चला कि बच्चा रूद्रपुर नगर निगम के सामने सुरक्षित उतारा गया है। पुलिस से संपर्क के बाद परिजन तत्काल महापौर कार्यालय पहुंचे, जहां पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में मासूम मन्नू को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।

अपने बच्चे को सकुशल पाकर माता-पिता भावुक हो उठे और महापौर विकास शर्मा, पुलिस तथा मीडिया का आभार जताया।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि थोड़ी-सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है। उन्होंने अभिभावकों से भविष्य में अधिक सतर्क रहने की अपील की और मीडिया के सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया।


ख़बर शेयर करे -