अंकिता प्रकरण पर झूठ की राजनीति के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा का सड़कों पर आक्रोश, कांग्रेस का पुतला फूंका

ख़बर शेयर करे -

“दिवंगत बेटी को मत सताओ” के नारों के साथ रुद्रपुर में गूंजा महिला शक्ति का विरोध, कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप

रुद्रपुर – अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे कथित भ्रम और झूठे नैरेटिव के विरोध में मंगलवार को भाजपा महिला मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए शहर की सड़कों पर विशाल आक्रोश रैली निकाली। भारी संख्या में जुटीं महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए गल्ला मंडी में कांग्रेस का पुतला दहन किया।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री रश्मि रस्तौगी एवं जिलाध्यक्ष नीता सक्सेना के नेतृत्व में कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। यहां आयोजित जनसभा के उपरांत अंबेडकर पार्क से बाटा चौक, मुख्य बाजार एवं भगत सिंह चौक होते हुए गल्ला मंडी तक पैदल मार्च निकाला गया। रैली के दौरान “कांग्रेसियों सबूत बताओ, दिवंगत बिटिया को मत सताओ”, “अंकिता की आत्मा को अपमानित करना बंद करो” जैसे नारे गूंजते रहे।

सभा को संबोधित करते हुए विधायक शिव अरोरा ने कहा कि अंकिता भंडारी प्रकरण पूरे प्रदेश को झकझोर देने वाली दुखद घटना थी, जिस पर भाजपा सरकार ने शुरू से ही गंभीर, संवेदनशील और जिम्मेदार रवैया अपनाया। उन्होंने कहा कि अंकिता कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि उत्तराखंड की बेटी है और उसके साथ हुए जघन्य अपराध पर राजनीति करना निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए हैं। एसआईटी जांच में सभी तथ्य स्पष्ट हो चुके हैं और दोषियों को जेल भेजा जा चुका है। इसके बावजूद कांग्रेस ‘वीआईपी नैरेटिव’ गढ़कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है, जबकि कांग्रेस लाशों पर राजनीति कर अपनी खोई हुई साख तलाश रही है।

See also  उत्तराखंड_दिल्ली पहुंचे सीएम धामी, केंद्रीय नेताओं से करेंगे मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज़

भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जांच एजेंसियों और न्यायालय की प्रक्रिया पर सवाल उठाना लोकतंत्र के लिए घातक है। उत्तराखंड की जनता सच जानती है और कांग्रेस के भ्रमजाल में आने वाली नहीं है।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि अंकिता भंडारी देवभूमि की बेटी है और उसे न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कांग्रेस ने हमेशा विकास के बजाय विवाद को बढ़ावा दिया है और इस बार भी वह संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक हथियार बनाने का प्रयास कर रही है, जिसमें वह कभी सफल नहीं होगी।

इस विरोध प्रदर्शन में जिला महामंत्री अजय जोशी, जिला उपाध्यक्ष श्रीपाल राणा एवं हिमांशु शुक्ला, काशीपुर सह प्रभारी भारत भूषण चुग, अनिल चौहान, प्रीत ग्रोवर, संदीप बाजवा, मयंक ककड़, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, मीडिया संयोजक विजय तोमर,

सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, पूर्व मेयर पति सुरेश कोहली, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नेत्रपाल मौर्य, मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, मंडल महामंत्री पारस चुग सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -