केंद्र सरकार ने की अधिसूचना, जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता होंगे उच्च न्यायालय उत्तराखंड के नये चीफ जस्टिस

ख़बर शेयर करे -

दिल्ली/देहरादून – (एम सलीम खान संवाददाता) केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है, केन्द्रीय कानून और न्याय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए से इस नियुक्ति की आधिकारिक पुष्टि की है।

यह नियुक्ति भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारत के राष्ट्रपति द्वारा की गई है, राष्ट्रपति ने इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त से पूर्व भारत के मुख्य न्यायाधीश सीजेआई के साथ संवैधानिक परामर्श की प्रक्रिया पूरी की है।

इस अधिसूचना के मुताबिक जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मौजूदा वक्त में मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र की सेवानिवृत्ति के बाद अपना पदभार ग्रहण करेंगे, जस्टिस नरेन्द्र का कार्यकाल 09 जनवरी 2026 यानी शुक्रवार को (आज) समाप्त हो रहा है, जस्टिस गुप्ता की नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी।

केन्द्रीय कानून मंत्री ने अपने संदेश में कहा भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए भारत की राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री मनोज कुमार गुप्ता को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त कर दिया गया है।

यह नियुक्ति 09 जनवरी 2026 को वर्तमान मुख्य न्यायाधीश श्री जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र की सेवानिवृत्ति के परिणामस्वरूप उनके कार्यालय का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होगी मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं, जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता मौजूदा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उत्तराखंड उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के तौर पर उनका चयन न्यायिक प्रशासन में एक नये अध्याय की शुरुआत है।

See also  उत्तराखंड_यहाँ पलट गई स्कूली बच्चों की बस, पेड़ से ऐसे बची जान, मची चीख पुकार

ख़बर शेयर करे -