एस एस पी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त रुख 50 लाख रुपए की अफीम के सहित दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

पत्रकारिता और ढाबे की आड़ में चल रहा अफीम तस्करी का बड़ा खेल

बाजपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने फिर एक बार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प को पूरा करने में जनपद पुलिस अहम भूमिका निभा रही हैं, सीएम धामी का संकल्प है कि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

इसी संकल्प को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रही जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस ने फिर एक बार नशा तस्करों की कमर पर हाटर चलाया है हेरानी इस बात को लेकर है कि पत्रकारिता और ढाबे की आड़ में चल रहा था अफीम तस्करी का कारोबार इस बड़े खेल को ऊधम सिंह नगर पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है।

बाजपुर कोतवाली पुलिस और ए एन टी एफ की टीम ने 1.321 किलो ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, इनसे बरामद अफीम की कीमत लगभग 05 लाख रुपए आंकी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा का स्पष्ट संदेश है कि जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और उन्हें युवाओं की नसों में जहर घोलने वालो तस्करों से सख्ती से निपटा जाएगा।


ख़बर शेयर करे -
See also  रुद्रपुर_मुख्य बाजार में अतिक्रमण को लेकर मेयर शर्मा और व्यापार मंडल अध्यक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक