04 लेबर कोड को वापस लेने के लिए कल (आज) आयोजित होगा जिला सम्मेलन

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (ऐक्टू) कल श्रमिक विरोधी 4 लेबर कोड को वापस लेने की मांग के साथ अपना जिला सम्मेलन आयोजित करेगा।

ऐक्टू के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा ऐक्टू का जिला सम्मेलन कल 11 जनवरी रविवार को गल्ला मंडी में आयोजित होगा। जिसका मुख्य मुद्दा श्रमिक विरोधी 4 लेबर कोड को वापस लेने की मांग पर आयोजित होगा।

उन्होंने कहा कि ऐक्टू का 5 वां उधम सिंह नगर सम्मलेन ऐसे दौर में हो रहा है जब केंद्र की मोदी सरकार पूरी तानाशाही के साथ अडानी–अंबानी सरीखे पूंजीपतियों के पक्ष में नीतियां लागू कर रही है। जिसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव आम जन, मेहनतकश वर्ग पर पड़ रहा है।

बिहार चुनाव जीतने के साथ ही पूरे घमंड में मोदी सरकार ने कोरोना काल के दौरान गुपचुप तरीके से बनाए कानूनों को लागू कर दिया । पिछले 5 साल से सभी ट्रेड यूनियन इन 4 श्रम कोड्स का विरोध कर रही थी और लगातार इन्हें वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से कर रही थी।

लेकिन लगातार जीतते चुनावों के घमंड में मोदी सरकार ने इन श्रम कोड्स को लागू करके साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार श्रमिकों को पूंजीपतियों का गुलाम बना देना चाहती है। उन्होंने जानकारी दी कि ऐक्टू से संबद्ध यूनियन इस सम्मेलन में मौजूद रहेंगी। इसमें ऐक्टू के प्रदेश महामंत्री के के बोरा मौजूद रहेंगे।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_निवर्तमान पार्षद राधा आर्य ने किया नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन - वीडियो