थौलधार में प्रथम खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर करे -

लोक संस्कृति के संरक्षण की दिशा में अहम पहल: थौलधार महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए जनप्रतिनिधि

उत्तराखंड – टिहरी गढ़वाल जनपद के थौलधार क्षेत्र में थौलधार सांस्कृतिक विकास समिति द्वारा आयोजित प्रथम खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का समापन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ।

समापन अवसर पर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए तथा आयोजन स्थल पर लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया गया।

इससे पूर्व स्थानीय मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, युवा प्रतिभागी और सांस्कृतिक कलाकार उपस्थित रहे, जिससे क्षेत्र में उत्सव का माहौल देखने को मिला।

समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल स्थानीय खेल और सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं।

बल्कि हमारी समृद्ध लोक परंपराओं, लोक कला और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं।

बताया गया कि राज्य सरकार प्रदेश की लोक संस्कृति, लोक संगीत, लोक नृत्य और पारंपरिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निरंतर प्रयासरत है।

लोक कलाकारों को मंच उपलब्ध कराने, लोक मेलों और सांस्कृतिक आयोजनों को प्रोत्साहित करने से उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल रही है।

इस अवसर पर माननीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, किशोर उपाध्याय, भाजयुमो के महामंत्री मुलायम सिंह रावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

See also  हल्द्वानी-एसडीएम कोर्ट परिसर में की गई अराजकता को लेकर प्रशासन सख्त,पढ़े पुरी ख़बर.......

ख़बर शेयर करे -