हल्द्वानी/बनभूलपुरा_शहर में मोटर साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी में बाइक चोर गिरफ्तार, पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिलें की बरामद

सीसीटीवी से खुला बाइक चोरी का राज़, शातिर चोर गिरफ्तार, 3 वाहन बरामद

हल्द्वानी – शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए कोतवाली हल्द्वानी एवं बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 07 जनवरी 2026 को कोतवाली हल्द्वानी में दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। पहली शिकायत करनजीत सिंह पुत्र सतेंद्र सिंह, निवासी गली नंबर-04 रामपुर रोड हल्द्वानी द्वारा दी गई, जिसमें उनकी मोटरसाइकिल संख्या UK04X-3566 चोरी होने की बात कही गई। वहीं दूसरी शिकायत दीपक राठौर पुत्र सोबिया सिंह, निवासी भोलानाथ गार्डन हल्द्वानी द्वारा दी गई, जिनकी मोटरसाइकिल संख्या UK04K-3560 चोरी हुई थी।

दोनों तहरीरों के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में क्रमशः FIR संख्या 12/2026 एवं 13/2026, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया।

लगातार सुरागरसी और पतारसी के बाद दिनांक 10 जनवरी 2026 को पुलिस ने घास मंडी, मंगलपड़ाव क्षेत्र से चोरी की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त

See also  गालिब तेरे शहर में अमीरी का जिक्र आम है,गरीबों से हमने उनको किनारा देखा अक्सर

रिज़वान उर्फ आका, पुत्र रफीक, निवासी वर्मा लाइन मनिहार गोठ, थाना टनकपुर, जिला चम्पावत (हाल निवासी बाबू सैफी शिवाजी कॉलोनी, डहरिया, थाना हल्द्वानी), उम्र 25 वर्ष।

बरामदगी

अभियुक्त के कब्जे से कुल 03 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं

UK04X-3566

UK04K-3560

UK04P-9201 (थाना बनभूलपुरा में दर्ज FIR संख्या 07/2026 से संबंधित)

बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।


ख़बर शेयर करे -