काशीपुर किसान आत्महत्या मामला मे सीएम धामी का बड़ा एक्शन, कुमाऊं कमिश्नर को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

ख़बर शेयर करे -

काशीपुर/हल्द्वानी – (एम. सलीम खान | संवाददाता) उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर निवासी एक किसान द्वारा हल्द्वानी स्थित कुमाऊं प्रवेश द्वार क्षेत्र में आत्महत्या किए जाने के मामले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने इस संवेदनशील प्रकरण में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस हृदयविदारक घटना से जुड़े सभी तथ्यों, साक्ष्यों एवं परिस्थितियों की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि घटना के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जांच के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इस मामले की जानकारी राज्य के मुख्य सचिव आनंद बर्धन तथा पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से भी ली है। वहीं, प्रकरण सामने आने के बाद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बाजपुर के पुलिस उपाधीक्षक को मामले की त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं तथा पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय समीक्षा करने को कहा है।

इधर, किसान की आत्महत्या के बाद तराई किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तेजिंदर सिंह विर्क ने सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश में किसान लगातार संकट में हैं, लेकिन उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा।

गौरतलब है कि आत्महत्या से पूर्व किसान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उसने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। फिलहाल, मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं और जांच प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

See also  कोटाबाग ब्लॉक में 197 आवेदनों की हुई जांच,193 सही और 4 निरस्त

ख़बर शेयर करे -