
आईपीएस निहारिका तोमर की अगुवाई में सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले जांच करेगी एस आई टी
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) बीते दिनों ऊधम सिंह नगर के काशीपुर के रहने वाले एक किसान सुखवंत सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में जो कुछ कहा वह जग जाहिर है मृतक किसान सुखवंत सिंह ने इस वीडियो में जनपद नैनीताल के थाना काठगोदाम में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी और मृतक ने अपनी पत्नी और बेटे सहित आत्महत्या जैसा कदम उठाया था।
वायरल वीडियो के बाद पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मच गया और सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए इस मजिस्ट्रेट जांच के लिए कुमाऊं मंडल के कमिश्नर दीपक रावत को नामित किया गया है, और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस मामले पैगा पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया और इस मामले में ऊधम सिंह नगर में मुकदमा दर्ज किया गया।
अब इस पूरे मामले की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अपर पुलिस अधीक्षक अपराध निहारिका तोमर की अगुवाई में एस आई टी का गठन किया और इस मामले की जांच एस आई टी को सौंपी गई।
गौरतलब हो कि अपर पुलिस अधीक्षक अपराध निहारिका तोमर आईपीएस अधिकारी हैं और लंबे अरसे से ऊधम सिंह नगर में एसपी क्राइम नियुक्त हैं,एस पी अपराध सुश्री निहारिका तोमर की अगुवाई में अब इस जघन्य मामले की जांच की जाएगी, वहीं दूसरी तरफ कुमाऊं मंडल के कमिश्नर दीपक रावत ने इस मामले से जुड़े व्यक्तियों से बयान दर्ज कराने की अपील की है।


