बिंदुखत्ता उत्तरायणी कौतिक में सांस्कृतिक उल्लास, स्कूली नृत्य प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मोहा मन

ख़बर शेयर करे -

उत्तरायणी कौतिक के तीसरे दिन रंगारंग कार्यक्रमों की धूम, हरीश दुर्गापाल ने ‘बेडू पाको’ गाकर बांधा समां

लालकुआँ – (संवाददाता ज़फर अंसारी) जनता इंटर कॉलेज मेला मैदान, बिंदुखत्ता में आयोजित पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक एवं मेले के तीसरे दिन बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। लोकसंस्कृति, पारंपरिक नृत्य और संगीत से सजे इस आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शक उमड़े।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने विशिष्ट अतिथियों कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, प्रमोद कॉलोनी और राजेंद्र खनवाल के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। यह पारंपरिक मेला 16 जनवरी तक चलेगा।

मेले के तीसरे दिन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बीच लोकनृत्य प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता में हाट कालिका इंटर कॉलेज, दानू इंटर कॉलेज, डॉ. सुशीला तिवारी इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, मानवता पब्लिक स्कूल, ग्रेट मदर टेरेसा स्कूल और सेंट ला मार्ट स्कूल सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता आगामी तीन दिनों तक चलेगी।

प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने कुमाऊंनी लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं। वहीं उत्तराखंड संस्कृति एवं सूचना विभाग तथा सांस्कृतिक विभाग की टीमों के साथ स्थानीय कलाकारों ने भी मंच पर आकर्षक प्रस्तुतियां देकर माहौल को उत्सवमय बना दिया।

इस अवसर पर निबंध, चित्रकला, मेहंदी, कबड्डी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने अपने संबोधन में मकर संक्रांति पर्व के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने मंच से प्रसिद्ध लोकगीत “बेडू पाको बारो मासा” गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

See also  रूद्रपुर_ई-रिक्शा चालकों को बड़ी राहत दिलाने पर महापौर विकास शर्मा का भव्य सम्मान

भारी संख्या में गणमान्य रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान मेला समिति के संरक्षक देवी दत्त पांडे, प्रबंधक प्रभात पाल, मेला अधिकारी अजय गर्बयाल, सचिव प्रेम दानू, कोषाध्यक्ष नवीन पपोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी, उपाध्यक्ष पुष्कर दानू, उपसचिव विजय सामंत, मीडिया प्रभारी विपिन जोशी सहित अनेक पदाधिकारी और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

आगे के कार्यक्रम

मेला समिति के अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी ने बताया कि 15 और 16 जनवरी को दिन में लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं 16 जनवरी को समापन अवसर पर भव्य स्टार नाइट का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध लोकगायक माया उपाध्याय, जितेंद्र तोमक्याल, अमित बाबू गोस्वामी, शेर सिंह दानू, दीक्षा तोमक्याल और चेतन पांडे सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल व अन्य अतिथि।


ख़बर शेयर करे -