रुद्रपुर पुलिस लाइन में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला, विभागीय सतर्कता पर उठे सवाल

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) उत्तराखंड पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर निरंतर जागरूकता और कड़े मानकों की बात कही जाती रही है। इसी क्रम में ऊधम सिंह नगर जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। हालांकि, हाल ही में रुद्रपुर स्थित पुलिस लाइन परिसर से जुड़ा एक मामला सामने आने के बाद विभागीय सतर्कता और संवेदनशीलता को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर की एक पाश कॉलोनी निवासी व्यक्ति की 16 वर्षीय पुत्री 16 जनवरी को अपने नियमित खेल अभ्यास के लिए मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम जा रही थी। बताया जा रहा है कि जब वह रुद्रपुर पुलिस लाइन से होकर गुजर रही सड़क पर परेड ग्राउंड के समीप पहुंची, तभी पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिस कर्मी द्वारा उसके साथ अनुचित व्यवहार किए जाने की शिकायत सामने आई।

घटना के बाद युवती भयभीत हो गई और उसने अपने कुछ परिचितों को इसकी जानकारी दी। इसके पश्चात शाम करीब पांच बजे पीड़िता द्वारा अपने परिजनों को भी पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया। सूचना मिलने पर माता-पिता तत्काल पुलिस लाइन परिसर पहुंचे और अधिकारियों से मामले में संबंधित पुलिस कर्मी को बुलाए जाने की मांग की।

बताया जा रहा है कि घटना पुलिस लाइन परिसर में घटित होने के बावजूद संबंधित कर्मी को मौके पर बुलाने में कुछ समय लगा, जिससे परिजनों में असंतोष देखा गया। परिजन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस लाइन जैसे उच्च सुरक्षा वाले परिसर में सामने आए इस प्रकरण के बाद महिला सुरक्षा से जुड़े मानकों, विभागीय अनुशासन और आंतरिक निगरानी व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के आधार पर तथ्यों की जांच की जा रही है और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

See also  सुप्रीम कोर्ट में फिर टली बनभूलपुरा केस की सुनवाई, अब इस तारीख को सुनवाई की उम्मीद - पढ़े बड़ी ख़बर

ख़बर शेयर करे -