
रुद्रपुर – (संवाददाता एम सलीम खान) रम्पुरा निवासी युवक मलसान की नृशंस हत्या के मामले में शनिवार को परिजनों और स्थानीय लोगों का सब्र जवाब दे गया। हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
आक्रोशित परिजनों ने शव लेने से इंकार करते हुए वहीं धरने पर बैठकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस परिसर में तनावपूर्ण हालात बने रहे। परिजनों का आरोप था कि पुलिस हत्या के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरत रही है।
इसी नाराजगी के चलते अंतिम संस्कार रोक दिया गया, जिससे स्थिति और बिगड़ती नजर आई। बताया जा रहा है कि रम्पुरा वार्ड-22 निवासी 45 वर्षीय मलसान का लहूलुहान शव शुक्रवार शाम प्रीत विहार, फाजलपुर महरौला क्षेत्र में झाड़ियों के बीच पड़ा मिला था। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान यह खबर फैलते ही रम्पुरा क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और न्याय की मांग करने लगे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की। उन्होंने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और हत्या जैसे मामलों में त्वरित व सख्त कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे कोतवाली में अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
वहीं, पुलिस अधिकारियों ने लोगों को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस के अनुसार, कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस और जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। इस दौरान मृतक की पत्नी कौशल्या, बेटी सलोनी सहित दीपक कोली, चेतन प्रकाश, सोनू कोली, अनीता, राजमुनि कोली और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।


